छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनने के बाद रविवार शाम को तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता बैठकों में मौजूद रहे. नड्डा के आवास पर सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे. इसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जेपी नड्डा के दिल्ली आवास पहुंचे. आखिर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुलाकात के लिए पहुंचे.
तीनों मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में तीनों राज्यों की सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई है. वहीं आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी पार्टी की रणनीति तैयार की गई है. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर भी तीनों मुख्यमंत्रियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि बैठक को लेकर पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.
शाम करीब साढ़े पांच बजे नड्डा के आवास पर पहली बैठक राजस्थान को लेकर बुलाई घई. इस बैठक में संगठन के महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा आदि मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में गजेंद्र शेखावत, राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विद्या रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आदि मौजूद रहे. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यह भी कहा गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र में किए गए वादों को 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा ताकि लोग इन वादों को पूरा होता देख सकें. इसके साथ ही पार्टी के एजेंडे और राज्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई.
राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ कैबिनेट गठन को नड्डा के आवास पर बैठक बुलाई गई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साहू और विजय शर्मा मौजूद रहे. बैठक में छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे. ये मुलाकात भी एक घंटे से ज्यादा समय तक चली.
कैबिनेट गठन को लेकर तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि मौजूद थे.
22-23 दिसंबर को पार्टी की बड़ी बैठक
बता दें कि बीजेपी अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी ने 22-23 दिसंबर को बड़ी मीटिंग रखी है. इसमें पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों को बुलाया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और सभी मोर्चों को बुलाया गया है. बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि इसमें लोकसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प अभियान, सभी मोर्चों के कार्य, विधानसभा चुनाव समीक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे.
हिमांशु मिश्रा / पॉलोमी साहा