'न न्याय है, न कानून का राज...', उज्जैन रेप कांड के बाद विपक्ष के निशाने पर आई शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी कर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां से वह पैदल ही अर्धनग्न अवस्था में इधर-उधर घूमती दिखाई दी. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और इंदौर के लिए रेफर किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
उज्जैन में रेप पीड़िता सीसीटीवी में कैद हो गई उज्जैन में रेप पीड़िता सीसीटीवी में कैद हो गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सड़क पर खून से लथपथ पाई गई 12 वर्षीय रेप पीड़ित की हालत अब भी गंभीर है. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस बीच कानून व्यव्सथा को लेकर विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मांग की कि पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ बेहद क्रूर बलात्कार का मामला देखना दिल दहला देने वाला है. 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का जघन्य अपराध किया गया और जिस तरह से वह अर्धनग्न हालत में शहर के कई इलाकों में घूमती रही और सड़क पर बेहोश होकर गिर गई, वह मानवता को शर्मसार करती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि जनता परेशान है."

वहीं राहुल गांधी ने भी राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है, महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है. इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है. न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार - आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है - चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं.''

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नाबालिग से बलात्कार को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि हालांकि महिला सशक्तीकरण के मुद्दे का भाजपा नेताओं के भाषणों में विशेष उल्लेख होता है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले देश को परेशान कर रहे हैं.

टीएमसी ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में नारी शक्ति का विशेष उल्लेख होता है, वास्तविकता यह दर्शाती है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले हमारे देश को परेशान कर रहे हैं. हमारी महिलाओं के जीवन को सुरक्षित करने में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अक्षमता उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बहुत कुछ कहती है!”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement