उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया. यह घटना बादल फटने या ऊपरी हिस्से में जल जमाव के कारण हुई हो सकती है. बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने उत्तरकाशी की घटना को 'दुखद और हृदय विदारक' बताया है. गृह मंत्रालय के आदेश पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम के कारण देहरादून से राहत सामग्री और जवान भेजने में मुश्किलें आ रही हैं.