डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मृत' बताया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है, क्योंकि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. सरकार के सूत्रों के अनुसार, भारत टैरिफ की स्थिति को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं है और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा.