हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब उत्तराखंड में नदियों का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे घाट जलमग्न हो गए हैं और आवासीय भवनों तक पानी पहुंच गया है। नदी की लहरें मानो अपने आप में सब कुछ बहा ले जाने को आतुर हैं।