छंगुर बाबा, जिसे जमालुद्दीन के नाम से भी जाना जाता है, धर्मांतरण के साथ-साथ आतंक का आका बनने की खतरनाक मंशा रखता था. उत्तर प्रदेश एंटी-टेरर स्क्वाड (यूपी एटीएस) ने खुलासा किया है कि छंगुर इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश रच रहा था और इसके लिए उसने धर्मांतरण के माध्यम से एक सिंडिकेट खड़ा किया था.