बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सारा मसला चिराग पासवान को दी जाने वाली सीटों पर फंसा हुआ है. जेडीयू और बीजेपी के बीच बैठकों के कई दौर चले हैं, जिसके बाद कुछ सीटों पर सहमति भी बनी है.