चंडीगढ़ के सेक्टर छब्बीस के टिंबर मार्केट में हुए शूटआउट ने शहर में खलबली मचा दी है. इस वारदात में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत सिंह परी की हत्या कर दी गई. इस साजिश की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जबकि गैंगस्टर गोल्डी बरार ने अपने एक ऑडियो में इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. पुलिस की भारी मौजूदगी और वारदात के सीसीटीवी फुटेज ने इस घटना की भयावहता को दर्शाया.