शाहरुख खान फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में शामिल किया है. यह कदम इसलिए विवादास्पद हो गया क्योंकि बांग्लादेश में धर्म के नाम पर कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. कई लोगों का सवाल है कि क्या शाहरुख खान को उनका नाम और पहचान देखते हुए निशाना बनाया जा रहा है. इस विषय पर कई तरह की बहसें हो रही हैं और यह मामला सोशल मीडिया तथा न्यूज़ चैनलों में भी गूंज रहा है.