अरावली बचाओ आंदोलन अब और तेज हो गया है. आज जयपुर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया जबकि उदयपुर में भी इस आंदोलन को लेकर खास तौर पर प्रदर्शन देखने को मिला है, सोशल मीडिया पर चल रहे अरावली संरक्षण अभियान अब सड़कों पर भी जोर पकड़ रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि अरावली को लेकर भ्रम फैलایا जा रहा है और पर्वत माला की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है.