आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के चुनावों को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने अधिकारियों को 'घातक परिणाम होंगे' की धमकी दी और कहा कि 'चुन चुन कर एक एक अधिकारी को छोड़ा नहीं जाएगा.' उन्होंने यह भी कहा कि 'पुलवामा एक बहाना था' और 'ऑपरेशन सिंदूर एक बहाना था.'