भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी वाले मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने 2000 किलोमीटर जमीन हथिया ली है. कोर्ट ने कहा, 'एक सच्चा हिंदुस्तानी ऐसा कभी नहीं कहेगा.' सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि उन्होंने संसद में यह बात क्यों नहीं कही.