कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल गांधी गुरदासपुर पहुंचे और ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. अमृतसर में भी उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.