संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान जारी है. इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने कोई सामरिक गलती नहीं की. उन्होंने कहा कि गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई, जिसने सेना को सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला न करने का निर्देश दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मैं सीडीएस अनिल चौहान जी को बताना चाहता हूँ कि आपने कोई सामरिक गलती नहीं की, भारतीय वायुसेना ने कोई गलती नहीं की, हाँ, गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई जिसने कहा कि आप सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला नहीं कर सकते."