लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के परिवार से मिलने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए असम पहुंचे हैं. पिछले महीने, 19 सितंबर को, सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी जांच अभी भी चल रही है. जुबीन की मौत को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और उनके परिवार ने भी मामले की जांच के लिए अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई है.