तृणमूल कांग्रेस के नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का फंड रोक लिया है. एक तरफ टीएमसी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी कोलकाता में प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी शिक्षक भर्ती घोटाले में जांच की मांग कर रही है.
TMC workers stage protest against Central Government alleging a lack of fund allocation for MGNREGA & other social security schemes for West Bengal. on the other hand BJP sat on protest against BJP over in teachers recruitment scam.