गुजरात के वडोदरा में पुल गिरने से 17 लोगों की मौत के बाद देश के कई राज्यों में पुलों की खराब हालत पर सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के बाकी पुलों के तत्काल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. सूरत में तापी नदी पर बने एक पुल की हालत भी चिंताजनक है, जहाँ लोहे की प्लेट से गुजरती गाड़ियाँ जोखिम में हैं. अमरेली, नागपुर, पुणे, बोकारो, खूंटी और हिमाचल प्रदेश में भी जर्जर पुलों की रिपोर्ट सामने आई है, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं.