प्रधानमंत्री मोदी का आज कोलकाता दौरा है. इसके बाद पीएम बिहार पहुंचेंगे. बिहार में प्रधानमंत्री 36,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एअरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी.