प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद के खात्मे पर ही होगी, 'टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते'. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि युद्ध सिर्फ स्थगित हुआ है और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी.