प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम् से जुड़े एक महत्वपूर्ण किस्से को साझा किया. उन्होंने बताया कि 20 मई 1906 को बारीसाल, जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है, में एक वंदे मातरम् जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस में लगभग 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस मार्च में हिंदू, मुस्लिम और अन्य सभी धर्मों तथा जातियों के लोग वंदे मातरम् के झंडे को हाथ में लेकर सड़कों पर उतरे थे.