बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समस्तीपुर से प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है, वहीं जेपी नड्डा और अमित शाह भी मैदान में उतर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर छठ की भव्य तैयारियों में दिल्ली सरकार मजबूती से जुटी हुई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने तैयारियों का जाकर जायजा लिया.