त्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम् के 50, 100 और आज 150 वर्ष पूरे होने पर देश की स्थिति और प्रगति के बारे में महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष पूरे हुए तब भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और 100 वर्ष पूरे होने पर देश आपातकाल के कठिन दौर से गुजर रहा था. लेकिन आज, 150 वर्ष पूरे होने पर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.