प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं. आज दोपहर 20 भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. कल सिडनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्जोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए आए थे. इस मौके पर उन्होंने मोदी-मोदी और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए. पीएम मोदी से मिलने के लिए सि़डनी में भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां ओपेरा हाउस के बाहर लोग पहुंचने लगे हैं. विवेकानंद सोसाइटी के प्रेसिडेंट योगेश भट ने आजतक से खास बात की. देखें ये रिपोर्ट.