आज संसद का विशेष सत्र की शुरुआत हुई और सदस्यों को शपथ दिलाई गई. लेकिन इस बार ज्यादा बड़ी संख्या में लौटकर आया विपक्ष पूरी ताकत से एकजुट होकर सरकार को घेरता नजर आया. विपक्षी सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद में आए, लेकिन संविधान के ही मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को इमरजेंसी की याद दिला दी.