देश का मिजाज 2026 में आर्थिक और राजनीतिक हालात कैसे होंगे इस वीडियो में चुनावों के संभावित परिणामों का विश्लेषण किया गया है. अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए गठबंधन को 352 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 182 सीटें मिल सकती हैं और अन्य दलों को 9 सीटें. यदि आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 287 सीटें और कांग्रेस के लिए 80 सीटों का अंदाजा लगाया गया है जबकि अन्य दलों को 176 सीटें मिल सकती हैं.