वैसे तो हर साल ही मॉनसून के महीनों में भारी बारिश होती है पर इस साल शुरुआत में ही मॉनसून की भारी बारिश के कारण कई जगहों से तबाही की तस्वीर सामने आ रही है. पहाड़ों पर अभी से ही भूस्खलन हो रहे हैं तो मैदानों में नदीयां ऊफान पर हैं. इधर गुजरात में कई शहर पानी-पानी हो गए हैं.