आमतौर पर सितंबर में मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार देश के कई इलाकों में बारिश जारी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है. उत्तराखंड में सामान्य से 26 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं बढ़ी हैं. चमोली और देहरादून के सहस्त्रधारा जैसे इलाकों में बादल फटने से 108 लोगों की जान गई और 5000 से अधिक घर-दुकानें तबाह हो गईं.