विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का स्वागत किया है. मंत्रालय ने कहा है कि संवाद कूटनीति से ही आगे का रास्ता निकलेगा. इस बैठक को लेकर सकारात्मकता दिखाई गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकना था, जो करीब साढ़े तीन साल से जारी है. हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि बातचीत का ज़्यादा ध्यान रूस और अमेरिका के भविष्य के संबंधों पर रहा, बजाय युद्धविराम पर.