संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर संसद परिसर में आज भी प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच लोकसभी में मुख्तार अब्बास नकवी ने मदरसों पर असद्दुदीन ओवैसी के सावल पर जवाब दिया. नकवी ने कहा कि मदरसों में एजुकेशनल एम्पॉवरमेंट पर काम किया जा रहा है. देश में 28,500 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जिनमें 1,47000 शिक्षक हैं. मदरसा बोर्ड और राज्य सरकारों से आए रिकमेंडेशन के आधार पर, अभी राज्यों की मांगो को माना गया है और यूसी आने पर रिलीज़ किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.