उत्तरकाशी के धराली में फ्लैश फ्लड के चलते 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 100 से अधिक लोग लापता है. वहीं नेशनल हाईवे टूट गया है और भटवाड़ी में जगह-जगह लैंड स्लाइड आने के कारण धराली आने वाले रास्हाते बंद हो गए है.एसडीआरएफ,भारतीय सेना ,आईटीबीपी और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य का अभियान चला रही है.