बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के करारे नुकसान के बाद लालू परिवार में मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार दोनों से दूरी का ऐलान किया है. उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का फैसला संजय यादव और रमीज की सलाह पर लिया है. परिवार के भीतर संजय यादव के खिलाफ नाराजगी तेज है क्योंकि उनकी कार्यप्रणाली को हार के लिए जिम्मेदार माना गया है.