आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में पदयात्रा करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने बताया कि जब वह विकासपुरी गए, तो बीजेपी के कुछ गुंडों ने उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी चुनावी मुकाबले में क्यों नहीं आती और उनकी गिरफ्तारी एवं कार्य रुकवाने की कोशिश क्यों कर रही है.