कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर पटना, अयोध्या, और हरिद्वार जैसे शहरों में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 'सड़क पर जगह जगह जाम दिखाई दे रहा है जहां पर गंगा घाट है'. पटना के एम्स रोड से लेकर हरिद्वार के हाईवे तक, गंगा स्नान के लिए एकत्रित हुए लाखों लोगों के कारण ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है.