एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी और एनडीए के सांसदों से उनका परिचय कराया. इस दौरान राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, जेपी नड्डा और अमित शाह जैसे नेता मौजूद थे. सीपी राधाकृष्णन का आरएसएस का बैकग्राउंड रहा है और वे दो बार लोकसभा के सांसद रहे हैं.