भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अरब सागर में एक-दूसरे के करीब युद्धाभ्यास कर रही हैं. आईएनएस सूरत की तरफ से एंटी-शिप मिसाइल परीक्षण के बाद पाकिस्तान की ड्रिल के जवाब में भारत ने भी एक्सरसाइज शुरू की है. उधर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना पहली बार राफेल समेत अन्य लड़ाकू विमानों के साथ लैंडिंग का अभ्यास करेगी.