इंडियन आर्मी देश के बॉर्डर की रक्षा हर परिस्थितियों में करती है. बॉर्डस पर सिक्योरिटी और बढ़ाने के लिए इंडियन आर्मी वहां अपनी तीसरी आंख तैनात करने जा रही है. इंडियन आर्मी ने आइडियाफोर्ज नाम की इंडियन ड्रोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी को Switch 1.0 ड्रोन्स का ऑर्डर दिया है. इसके जरिए भारतीय सेना सीमा की रक्षा दिन और रात, हर मौसम में, हर परिस्थिति में आसानी से कर पाएगी. आजतक एक्स्प्लेनर के इस वीडियो में बात Switch 1.0 Drone की. ये ड्रोन सेना के लिए कितना जरूरी है और इसका 3 इडियट्स मूवी से क्या रिलेशन है? देखें आजतक एक्स्प्लेनर.