देश में पानी की कमी से लोग जूझ रहे हैं, समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है. इसपर बात करने के लिए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 (India Today Conclave 2021) में जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर भरत लाल और वाटरमैन के रूप से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह शामिल हुए. भरत लाल और राजेंद्र सिंह ने Water Works: Turn the tap. India most crucial story टॉपिक पर बात की. राजेंद्र सिंह ने चेताया कि हालात बे-पानी होने वाले हैं. देखें