पानी की हो रही कमी कितनी भयावह है और इससे कैसे निपटा जा सकता है इसको लेकर वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने बड़ी बातें कहीं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 (India Today Conclave 2021) में वाटरमैन के रूप से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह ने पानी के भविष्य पर चिंता जताई. 'वाटरमैन ऑफ इंडिया' ने कहा कि पानी की कमी के चलते देश में माइग्रेशन हो रहा है, बुंदेलखंड के लोग झांसी और दिल्ली में दिखते हैं, मराठवाडा और विदर्भ के लोग मुंबई और पुणे में दिखते हैं. हर जगह माइग्रेशन गांव से शहर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. देखें और क्या बोले 'वाटरमैन ऑफ इंडिया'.