भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल इस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम में जुटा है. शशि थरूर और बैजयंत पांडा के नेतृत्व में दो दल विदेश रवाना हुए हैं. शशि थरूर की टीम अमेरिका, पनामा, गुआना, ब्राज़ील और कोलंबिया में पाकिस्तान के काले कारनामों से रूबरू कराएगी, जबकि बैजयंत पांडा की टीम सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगी. देेखें...