अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ और उनके संभावित प्रभावों पर चर्चा हुई. इसमें बताया गया कि भारत ने रूस से तेल खरीदकर 26 लाख करोड़ रुपये बचाए हैं, जिससे महंगाई दर 10-12 प्रतिशत से घटकर 4-5 प्रतिशत पर आ गई. यह भी बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ उनके आंतरिक आर्थिक चुनौतियों के कारण हैं. भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया गया, जिसकी विकास दर 6.4 प्रतिशत है.