साल की शुरुआत प्रचंड ठंड से होगी, क्योंकि पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है. दिल्ली में हुई बरसात ने तो सर्दी के सितम को और तेज किया है. ये अलग बात है कि इस बार ठंड थोड़ी देर से आई, मगर आने वाले दिन इतने सर्द होंगे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा, माना जा रहा है कि नए साल में लोगों की कंपकपी छूटेगी और ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा.