कोलकाता की डॉक्टर बेटी के साथ हुई बर्बरता को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर हैं. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि अगर ममता पश्चिम बंगाल की सत्ता में आगे भी बनी रहीं तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश बन जाएगा. उन्होंने ममता सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए.