केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भारत की निराशाजनक सड़क सुरक्षा के बीच, यह रिपोर्ट टोल टैक्स से बढ़ती आय और सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के विरोधाभास को उजागर करती है. नितिन गडकरी ने खुद यह स्वीकार किया है कि, ‘मैंने ये कहा था कि 2024 समाप्त होने के पहले 50% डेथ और अक्सीडेंट हम कम करेंगे, काम तो हुए नहीं. उलटा अक्सीडेंट और बढ़ गए.’ एक तरफ सरकार अगले दो वर्षों में टोल राजस्व को ₹55,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹1,40,000 करोड़ करने का लक्ष्य बना रही है.