दिल्ली ब्लास्ट केस में प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े अन्य ठिकानों पर आज सुबह 5 बजे से छापेमारी शुरू की है. इस कार्रवाई के तहत कुल 25 ठिकानों पर रेड की जा रही है जो दिल्ली और अन्य जगहों पर फैले हुए हैं. यह छापेमारी संबंधित ट्रस्टियों, व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े स्थानों पर की जा रही है.