राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोटों की चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा किया. इन आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने रविवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसे गलत आरोप लगाकर संविधान का अपमान किया जा रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है.