मुंबई और दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में करीब 50 कंपनियां और 25 से ज्यादा लोग जांच के दायरे में हैं. यह छापेमारी यस बैंक से लिए गए 3000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में की गई है. यह मामला 2017 से 2019 के बीच का है, जब रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को यह लोन दिया गया था.