पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ. शकील अहमद ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉ. अहमद ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर उनके घर पर हमला करवाया. उन्होंने दावा किया कि कई बार उन्होंने राहुल को उनकी गलतियों के बारे में सचेत किया है. एक खास बातचीत में डॉ. शकील ने बताया कि उन्होंने एक पॉडकास्ट में यह भी कहा था कि राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस को राजनीति में नुकसान हो रहा है.