जम्मू-कश्मीर से गुजरात और अरुणाचल से महाराष्ट्र तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. गुजरात में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.