बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' ने पूर्वी और दक्षिण भारत में चिंता बढ़ा दी है. इस तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश, और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारें हाई अलर्ट पर हैं. ओडिशा में तूफान के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सात जिलों में सरकारी छुट्टियां रद्द कर दी हैं.