देशभर में ठंड अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर ओर ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ा दी है. उत्तर भारत में तो कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और गिरते न्यूनतम तापमान ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी और बढ़ने वाली है.